पुलिस ने एएमयू प्रोफेसर को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा, घर में ठहरा था जमाती

आगरा जिले में दो दिन में कोरोना वायरस के 33 मामले मिलने के बाद पुलिस अब उन लोगों को तलाश कर रही है, जो दिल्ली से लौटे जमातियों के संपर्क में आए। इसी कड़ी में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम सिरौली में जिस घर में मथुरा निवासी जमाती ठहरा था, उसके मालिक को जांच के लिए भेजा गया है। यह घर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एक प्रोफेसर का है। 


पुलिस ने शनिवार को उनको घर से पकड़कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दिया। टीम ने उन्हें जांच के लिए आगरा भेजा है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को वो घर से भाग गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीकरी के प्रभारी डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रोफेसर को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।



तीन संदिग्धों को जांच के लिए आगरा भेजा


खंदौली क्षेत्र में अलग-अलग मस्जिदों में रह कर आए हसनपुर और नादऊ गांव के तीन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संदिग्ध मानकर जांच के लिए आगरा भेजा है।

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हसनपुर में दो और नादऊ गांव का एक व्यक्ति जमात में शामिल होकर गांव लौटे हैं। इस पर शनिवार को टीम गांव पहुंची और तीनों लोगों से पूछताछ की। 

पता चला कि तीनों लोग मितावली, टेढ़ी बगिया, भूचा और बगल घूंसा की मस्जिदों में रह कर एक सप्ताह पूर्व गांव आए। टीम ने तीनों लोगों को संदिग्ध मानकर आगरा जांच के लिए भेज दिया है।