कानपुर में मरकज सील, जमातियों संग नमाज पढ़ने वाले 100 लोगों की जांच, क्वारंटीन की सलाह

कानपुर में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए प्रशासन ने शनिवार को चमनगंज के हलीम प्राइमरी मस्जिद में बने तब्लीगी जमात के मरकज को सील करा दिया है। वहां से भन्नानापुरवा चौराहे तक की सड़क पर बैरीकेडिंग लगा दी गई है। लोगों के इधर से गुजरने पर रोक है।


कर्नलगंज की मस्जिद शेख हुमायूं में 18 से 20 मार्च तक नमाज पढ़ने वाले करीब 100 लोगों की जांच भी उर्सला अस्पताल में कराई गई। इन्हें क्षेत्रीय कांग्रेसी पार्षद मोहम्मद अमीम खां और मुरसलीन खां भोलू अस्पताल लेकर गए। यह सभी कर्नलगंज छिपियाना के रहने वाले हैं, यहां पर 18 से 21 मार्च तक अफगानिस्तान, ईरान समेत नौ विदेशियों वाली जमात भी रुकी थी।

अमीम खां ने बताया कि किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। सभी के हाथों में मुहर लगाकर 14 दिनों तक उन्हें क्वारंटीन रहने को कहा गया है। लोगों से कहा गया है कि जिन लोगों ने यहां पर नमाज पढ़ी थी, वह जांच करा लें।

चमनगंज मरकज में मोअज्जिन सज्जाद ही अजान देने के लिए रुकेंगे। मस्जिद और सड़क किनारे नगर निगम की टीम ने सैनिटाइजेशन किया है। क्षेत्रीय निवासी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि यहां खाना बनवाकर बांटने वालों से यह काम फिलहाल बंद करने को कहा गया है।