आज 73 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, संक्रमितों की संख्या 253

तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों के चलते देश के साथ यूपी में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को आगरा के 25, लखनऊ के एक समेत प्रदेश में 73 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 51 तब्लीगी जमात के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 253 पहुंच गई है। इनमें 105 संक्रमित जमाती हैं। 


गोरखपुर के बस्ती जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मृतक सहित अब सात हो गई है। ओपेक चिकित्सालय कैली से भेजे गए 17 नमूनों में से दो पॉजिटिव पाए गए हैं।  यह दोनों मृतक के परिवार के हैं। इससे पहले हुए जांच में मृतक के परिवार के तीन और एक करीबी दोस्त पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार अब तक हुए जांच में बस्ती में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल सात संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसकी पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ. फखरेयार हुसैन ने की है।


मेरठ जनपद में पहले महाराष्ट्र से क्राकरी कारोबारी और अब जमातियों ने लोगों की चिताएं बढ़ा दी है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई सैंपल की जांच में मेरठ के सात जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ये सभी मवाना के रहने वाले हैं।


उत्तर प्रदेश के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 अप्रैल से हम लॉकडाउन को खोलेंगे तो जमावड़ा या भीड़ न होने पाए। इसमें आपका सहयोग चाहिए। 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला गया और अगर भीड़ हो गई तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए हम व्यवस्था बनाएंगे।