कोरोना वायरस: 17 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 17 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संदिग्ध के अब तक 2673 लोग निगरानी में हैं।


इनमें से 811 ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है। रविवार को 12 लोगों के टांडा, 5 लोगों के शिमला में सैंपल लिए गए। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक कुल 196 लोगों की जांच की जा चुकी है।