कार से कराहती हुई उतरी महिला, बोली- मेरा पति मुझे बहुत मारता है


हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बहराल बैरियर पर चंडीगढ़ से एक कार पहुंची। कार में पति-पत्नी के साथ करीब ढाई वर्षीय बच्चा था। कार रुकते ही विवाहिता कराहती हुई उतरी। महिला की हालत देख पुलिस जवान भी असमंजस में पड़ गए। महिला ने उतरते ही कहा मेरी कोई नहीं सुन रहा। मेरा पति मुझे बहुत मारता है। रात को भी काफी पिटाई की है। बैरियर पर तैनात पुलिस जवान संदीप कुमार की टीम भी असमंजस में पड़ गई। तुरंत महिला को कुर्सी पर बिठाया। पुलिस टीम के जवानों ने जैसे ही माजरा समझा, आरोपी पति को कार से उतारा। 
 

विवाहिता ने कहा कि वह नौ माह की गर्भवती है। महिला (26) ने मारपीट की पूरी दास्तां सुनाई। महिला ने बताया कि वह चंडीगढ़ में पति के साथ रहती है। शनिवार रात को पति ने उसका सिर दीवार से कई बार टकराया। पिटाई से पांव में भी सूजन हो गई है। सिर व मुंह पर चोट के निशान नजर आए। पीड़िता की दास्तां सुनते ही पुलिस जवान ने थाने में फोन कर मारपीट व उत्पीड़न मामले की सूचना दी। इस बीच आरोपी पति ने मामले को तूल नहीं देने की बात कही।

महिला ने देहरादून स्थित मायके में अपने भाई से भी पुलिस की फोन पर बात करवाई। विवाहिता ने कहा कि पानी सिर के ऊपर चला गया है। उत्पीड़न को बर्दाश्त कर पाना मुमकिन नही है। इसके बाद पीड़ित महिला व आरोपी पति को पुलिस टीम पांवटा थाना लेकर पहुंची। डीएसपी पांवटा साहिब ने सोमदत ने कहा कि शिकायत मिली है। विवाहिता की शिकायत पर मेडिकल करवाया जा रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।